छठ पूजा के दौरान यात्रियों को मिली बढ़िया सुविधा

Passengers getting better facilities during Chhath in Samastipur by special trains

समस्तीपुर (बिहार):। महापर्व छठ के अवसर पर समस्तीपुर के विभिन्न स्टेशनों के लिए 75 जोड़ी से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है।इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के कारण ट्रेन में भीड़ में कमी आई है। राहत की बात यह है कि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। दिल्ली से लौटे शिवम कुमार ने बताया कि ट्रेन में भीड़ नहीं है, बोगी साफ-सुथरी है। बाथरूम भी साफ हैं और पानी सामान्य रूप से उपलब्ध हो रहा है।दिल्ली से लौटने वाली किरण देवी ने भी अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार ट्रेन में वैसी भीड़ नहीं है। सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने के कारण लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है। बोगी में सामान्य रूप से पानी मिल रहा है और पुलिस भी बराबर जांच कर रही है।यात्री फुलेश्वर दास ने कहा कि स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने के कारण वेटिंग में कमी आई है। इससे ट्रेन की बोगी में भीड़ कम है और यात्रियों की परेशानियां कम हुई हैं। बाथरूम आदि साफ-सुथरे हैं और पानी नियमित रूप से मिल रहा है।उल्लेखनीय है कि छठ पूजा को देखते हुए इस बार सात हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई गई हैं। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि इस जोन में रोजाना कई ‘छठ’ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। आगामी 3 नवंबर को भागलपुर से उधना (गुजरात के सूरत शहर में) और भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच एक-एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके अलावा भागलपुर से आनंद विहार के बीच एक ट्रेन शनिवार को रवाना होगी। छठ के मद्देनजर रेलवे की ओर से अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे पटरियों पर न जाएं और अपने सामान की रक्षा करें।वहीं, रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है। इस बार 7,200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि पिछली बार 4,500 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। पिछली बार के मुकाबले इस बार रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में 60 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है।

Related Articles

Back to top button