आजमगढ़ में बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस को मनबढ़ों ने किया पथराव,चालक को पीटा

निजामाबाद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बाजार के पास बृहस्पतिवार को दिन में बच्चों को घर छोड़ने जा रहे एक स्कूल बस पर मनबढ़ों ने पथराव कर दिया। इसके साथ ही चालक को बस से उतार कर उसकी पिटाई भी की।पथराव में बस में सवार एक छात्रा को भी चोट आयी है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही स्कूल प्रशासन के लोग भी पहुंच गए। इसके बाद बच्चों को उनक गंतव्य तक पहुंचाया गया,शहर के हरवंशपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सर्वोदय पब्लिक स्कूल की बस बृहस्पतिवार को छूट्टी होने के बाद बच्चों को बैठा कर घर पहुंचाने के लिए निकली थी।अभी बस निजामाबाद थाना अंतर्गत अल्लीपुर बाजार के पास ही पहुंची थी कि बाइक सवार कुछ मनबढ़ों ने ओवरटेक कर बस को रोक लिया। इसके बाद मनबढ़ों ने पथराव कर के शीशे तोड़ दिए। पथराव से बस में सवार एक छात्रा को भी मामूली चोट आयी हैं। विरोध करने पर मनबढ़ों ने चालक को बस से नीचे उतार लिया और मारपीट कर घायल कर दिया।सूचना मिलते ही निजामाबाद थाना पुलिस के साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक मनबढ़ हमलावर मौके से फरार हो गए थे। बस में सवार बच्चों को दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उनके घर तक पहुंचाने की कवायद की गई तो वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही

Related Articles

Back to top button