सिंगरौली की टीम ने मैहर के एक पारी 34 रनो से दी शिकस्त, गेंदबाजी में प्रमोद एवं पुण्यांशु ने दिखाया कमाल, अनमोल ने अर्ध शतकीय की पारी

Singrauli's team won Maihar's 34 runs from Rano Se Shi Shikast, Pramod and Punanshu in the game, Anmol scored a half-century.

ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन में खेली जा रही स्वर्गीय प्रफुल्ल शर्मा की स्मृति में बॉयज अंडर 15 अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीन दिवसीय फाइनल मैच 3 से 5 दिसम्बर तक सिंगरौली एवं मैहर के बीच रीवा के एमपीसीए ग्राउंड में खेला गया। जिसमें सिंगरौली ने मैहर को पारी और 34 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम ने पहली पारी में सिर्फ़ 68 ही बना सकी। पहली पारी के जवाब में सिंगरौली ने बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाकर 112 की बढ़त हासिल की सिंगरौली के बल्लेबाज अनमोल सिंह ने 55 रन बनाएं। दूसरी पारी में मैहर के बल्लेबाज सिंगरौली के गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और 78 रन ही बना सकी। सिंगरौली के गेंदबाजों से पूरे मैच में शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली दोनों परियों को मिलाकर प्रमोद सिंह ने 5 विकेट, पुण्यांशु दुबे 5 विकेट, और अभिनव सोनी ने 3 विकेट हासिल किए। सिंगरौली ने प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में मऊगंज की टीम को 67 रन से हराया और दूसरे मैच में रीवा की टीम को पहले पारी के बढ़त के आधार पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंगरौली टीम के विजेता बनने में टीम कोच बीकिरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेता का खिताब जीतने पर सिंगरौली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शीर्ष कांत देव सिंह, उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, सचिव पुरूषोत्तम सिंह चयन समिति एवं समस्त सदस्यों के द्वारा खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गई।

Related Articles

Back to top button