तीन दिवसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ

Three day scout guide training camp started

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभ आरंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर प्रेम शंकर पाठक प्रधानाचार्य रहे। स्काउट गाइड शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य किसने कहा कि स्काउट गाइड , सभी को एक सूत्र में बांधने का काम करता है स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों को टेंट बनाना, खुटा गाठ लगाना ,भोजन बनाने की प्रक्रिया बताया और सिखाया जाता है सामाजिक एकता में पिरोने की चर्चा होती है, स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से, सामाजिक एकता और समस्या पर भी चर्चा होती है कार्यक्रम के उद्घाटन में कुमारी ज्योति सोनकर गाइड कैप्टन ,विनय कुमार शर्मा जिला प्रशिक्षक अशोक कुमार शुक्ला, डॉक्टर अशोक, पुष्पा पांडे गाइड कैप्टन ,राघवेंद्र चौहान स्काउट गाइड मास्टर, डॉक्टर सिंधु यादव, अनुपमा सिंह, शिक्षक एवं आकांक्षा गुप्ता, अंकित पाठक ,विश्वजीत विश्वकर्मा, रमन तिवारी, रितेश यादव, मनीष विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button