आजमगढ़ के सरदहा बाजार में हुई हत्या के मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें गठित,कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार की सुबह कपड़ा व्यवसायी पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में मृतक अब्दुल रशीद के पुत्र मोहम्मद आरिफ द्वारा स्थानीय थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने एकही परिवार के पांच आरोपियों पवन गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता पुत्रगण दिनेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता व निर्मला देवी पत्नी दिनेश गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।उक्त संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं तथा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


