Azamgarh news:प्रधान उपचुनाव में संतोष कुमार ने मारी बाजी
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
(अहिरौला)आजमगढ़:अहिरौला ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकारकोला का आज ग्राम पंचायत का उपचुनाव का निर्णय हुवा घोषित ।बताते दे आप को की बीते महीने में तत्कालीन ग्राम पंचायत सकरकोला के ग्राम प्रधान विस्वनाथ कुमार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी जिससे ये सीट खाली चल रही थी । और अन्य प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर होड़ मची थी की कब चुनाव का डेट निर्धारित होगा । चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव का डेट 2 मार्च 2023 को निर्धारित कर दिया गया ।चुनाव का डेट निर्धारित होने पर सभी प्रतिनिधियों ने अपना दम खम दिखाना सुरू किया और चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने में लग गए ।
बीते 2 मार्च 2023 को कंपोजिट विद्यालय सकरकोला पे शांति के साथ वोट पड़े जिसमे सुरक्षा के बेहतर इंतजाम देखने को मिला up police और पीएससी की टीमों के द्वारा शांति के साथ चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमे 2 मार्च 2023 को सभी उम्मीदवारों की किस्मत वोट बॉक्स में कैद हो गई थी जो 4 मार्च को खुलने वाला था । इस चुनाव में सभी 5 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई ।तो वही 4 मार्च 2023 को सुबह करीब 11 बजे परिणाम घोषित हो गया जिसमे संतोष कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी गुंजन को 59 वोटो से हराकर जीत दर्ज की
सकरकोला में टोटल वोटो की संख्या 1488 है जिसमे शाम 5 बजे तक 821 वोट पड़े थे। 821 वोटो में से संतोष कुमार ने 273 वोट पाया और वही उनकी प्रतिद्वंदी रही गुंजन 214 वोट पाया ।संतोष कुमार ने 273 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी को 59 वोटो से करारी शिकस्त दी ।संतोष कुमार की इस जीत से उनके समर्थक में काफी उत्साह देखने को मिला उनके समर्थक ने संतोष कुमार को फूल माला पहना कर इस जीत की बधाई दी जिससे संतोष कुमार ने इस जीत को अपनी नही जानता की जात बताया संतोष कुमार ने कहा की मैं जानता का सेवक हूं जनता ने हमे चुना है मैं उनकी सदा सेवा में रहुगा ।