Azamgarh news:आजमगढ़ में आबकारी विभाग सतर्क,शराब की दुकानों पर छापेमारी
रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय,
होली के त्यौहार को देखते हुए आजमगढ़ जनपद के जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा व एसपी सिटी ने टीम बनाकर पुलिस के साथ शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और क्वालिटी की परख कर रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को पूरे शहर में दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अगर लापरवाही हुई तो कठोर से कठोर कार्यवाही होगी, शहर आबकारी निरीक्षक रमेश चंद पांडेय लगातार शहर की दुकानों का निरीक्षण करके दुकानदारों को सख्त निर्देश दे रहे हैं कि त्यौहार में किसी तरह की लापरवाही ना हो इसका विशेष ध्यान रहे सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन नियम का शत-प्रतिशत पालन हो, इसी कड़ी में रविवार को आजमगढ़ शहर के रोडवेज, खत्री टोला स्थित दुकानों का निरीक्षण किया तथा आजमगढ़ संचालित मॉडल शाप, की जांच की, जांच के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल व विभाग के लोग मौजूद रहे