आजमगढ़ में इंटर की परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर,भेजा जेल

रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा
आजमगढ़:शनिवार को इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में नकलची पकड़ा गया।थाना गंभीरपुर के विज्ञानाम्बुज इंटर कालेज उबारपुर के विद्यालय कोड संख्या 1141 व परीक्षा केंद्र संख्या 07006 में द्वितीय पाली समाजशास्त्र में परीक्षार्थी फैज अहमद पुत्र समसुद्दीन जिसका अनुक्रमांक 22 36 76 32 58 है उक्त परीक्षार्थी के स्थान पर पंकज कुमार पुत्र ज्ञानचंद निवासी ग्राम खनिहारा थाना देवगांव जिला आजमगढ़ जो फैज अहमद ग्राम व्यवहारा देवगांव के अस्थान परीक्षा दे रहा था जिसे कक्षा संख्या तीन में कक्ष निरीक्षक गुलाब यादव व विनोद कुमार द्वारा कक्ष निरीक्षण के दौरान छात्र के फर्जी होने की सूचना दी गई इस सूचना के आधार पर पहुंच कर परीक्षार्थी से पूछताछ में छात्र ने अवैध होने की बात कही मानी ,पूछताछ में पंकज कुमार ने बताया कि आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र में अपना फोटो लगाकर फैज के स्थान पर मेरा फोटो लगाकर श्रीमती सुखराज जी यादव इंटर कॉलेज हरिशचंद्रपुर के प्रधानाचार्य द्वारा फोटो को प्रमाणित किया गया ।केंद्र व्यवस्थापक शैलेंद्र राय ने बताया और पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की 18 60 की धारा 419 ,420 ,467, 468 ,471 तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 3,6 ,9,10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button