Azamgarh news:पुलिस ने 29 गोवंशीय पशु के साथ दो तस्कर को दबोचा
आजमगढ़ जिले के कन्धरापुर थाने की पुलिस ने29 गोवंशीय पशु के साथ 02 गोतस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को उ0नि0 अनुज कुमार पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंशीय पशुओ सांड़ ,भैसो को पैदल हांककर के लेकर आ रहे है और पहले से भी घर मे क्रुरता पूर्वक बंद करके रखे हुए है जो इस समय ग्राम मड़या स्थित अंडर पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे होते आते जाते है।कि कुछ देर बाद गौवंशीय पशुओ को लेकर 03 से 05 लोग तेज कदमो से जानवरो को हांकते हुए भोर्रा मकबूलपुर निषाद बस्ती जा रहे थे कि थाना स्थानीय के पुलिस वालो दो अभियुक्तो एक बारगी घेर कर पकड़ लिया गया तथा अन्य 03 लोग नदी के कछार व झंखाड़ ,उँच नीच भूमि का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो क्रमशःअहमद उर्फ शेरू पुत्र सोहराब अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज,मो0 आरिफ पुत्र मो0 यूनूस उम्र 34 वर्ष निवासी ग्रा0 सरायन थाना अहिरौला को 29 अदद गोवंशीय पशु व 03 अदद भैसा के साथ ग्राम भोर्रा मकबूलपुर ( निषाद बस्ती ) से हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।