आजमगढ़ में मां और बेटी की हत्या के बाद शव को जला दिया,पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज
आज़मगढ़ में एक माँ बेटी को मारने के बाद शरीर को मारने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में पहुंची, तो बेटी अपनी माँ की गोद में मर गई,मृतक के भाई ने चार के खिलाफ एक मामला दायर किया है, जिसमें भाई -कानून शामिल है,और शरीर को जला रहा है, पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची, तो बिटिया अपनी मां की गोद में चिपकी मरी पड़ी थी। मृतका के भाई ने बहनोई समेत चार के खिलाफ हत्या कर शव जला देने का केस दर्ज कराया है,पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंच क्राइम सीन देखी,फूलपुर पुलिस ने शुरुआती जांच में आत्महत्या किए जाने की बात कही है,हालांकि असलियत छानबीन पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है,पवई क्षेत्र बेलवाई जमुहटा गांव की शैल कुमारी की शादी वर्ष 2012 में फूलपुर के चक अमलाबाद प्रेमनाथ प्रजापति के साथ हुई थी। प्रेम नाथ पांच वर्ष से मारीशस में सिलाई का काम करता है। दोनों के बीच पांच वर्ष की मासूम बेटी माही थी। 15 दिन पूर्व प्रेमनाथ मुंबई आकर अपने मित्र के यहां रुका हुआ था। शनिवार को गांव पहुंचा तो शाम में पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।मृतका के भाई ने बताया कि शाम को प्रेमनाथ ने फोन से मेरी बहन की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। कुछ देर बाद दोबारा फोन पर पंचनामा भरने को बुलाने लगा। पास-पड़ोस के लोगों से संपर्क किया, तो बहन की हत्या कर शव को घर में जलाने की बात पता चली। यूपी-112 काे फोन कर घटना की जानकारी देते हुए स्वजन के साथ पहुंचा, तो दरवाजा बाहर से बंद था।पुलिस दरवाजा खोली, तो मेरी बहन अपनी बेटी के सीने से चिपकी जली हालत में मरी पड़ी थी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फाेरेंसिक टीम भी लगी है,एक खाली गैलेन मौके से मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी