आजमगढ़:अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

One accused arrested with illegal ganja

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:पुलिस के अनुसार दिनांक- 12.फ़रवरी को व0उ0नि0 गंगा राम विन्द मय हमराह द्वारा ग्राम खानपुर चितरावल से अभियुक्त नरेश पुत्र स्व0 रामजीत उर्फ लोदर ग्राम कौडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष को ग्राम कौड़िया में उसके घर के पास स्थित गुमटी से अवैध गांजा वजन 895 ग्राम के साथ 12.फ़रवरीर को 2025 को समय 11.45 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 072/2025 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button