आजमगढ़ में प्रसव के दौरान महिला की मौत,डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,सीएचसी में हंगामा,परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
प्रसूता की मौत के बाद आजमगढ़ के टीकरगाढ़(लालगंज)सीएचसी पर ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ़ (लालगंज) पर शनिवार सुबह प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई। वहीं नवजात भी गंभीर है, जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।विकास खंड लालगंज के कपसेठी गांव निवासी रजनी (25) पत्नी हरिश्चंद्र को शनिवार अलसुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे सीएचसी टीकारगाढ़ लालगंज लेकर पहुंचे। जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं नवजात बच्ची की भी हालत गंभीर है। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है,प्रसूता की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सीएचसी पर हंगामे की जानकारी होते ही देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।रजनी की एक साल पूर्व ही शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से ही प्रसूता की मौत हुई है, घटना के बाबत परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी दी है,पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा,उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,