आजमगढ़ में होली पर पुरानी रंजिश को लेकर चली लाठियां 17 घायल
आजमगढ़ जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में 17 लोग घायल हो गए। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर होली के रंग में भंग पड़ गया। घायलों का मंडलीय अस्पातल में उपचार चल रहा है।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आंधीपुर टेनुआ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर होली पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्ष में जमकर गाली गलौज होने लगी। लाठी डंडा से जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से शांति देवी (50) पत्नी जोहन राम, लक्ष्मीना (26) पत्नी जितेन्द्र, संगीता(25) पत्नी पंचाम, निलम (22), सोनम (21)व रेशमा (18) पुत्री जोहन, प्रीतम (50) घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से मुकेश (35) घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उचार चल रहा है। इसके साथ ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी मनोज कुमार (45) का उनके पड़ोसी से विवाद हो गया। विपक्षी मनोज को पीटने लगे। बीच बचाव में आई मनोज की पत्नी सुनीता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर निवासी सुधीर यादव (23) बुधवार की शाम पैदल बाजार जा रहा था। पीएसी मोड़ के पास कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव में होली पर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने मीरा (45), कैलाश (50) व गुड्डू (15) को मारपीट कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से भगवती (55) भी घायल हो गए। निजामाबाद थाना क्षेत्र के जमीन बारी गांव में होली के दिन दोपहर में हुई मारपीट में सोनू विश्वकर्मा (22) घायल हो गए। घायलो का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है,