Azamgarh news:महिला मंडल जनसेवा समिति द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़:शहर मे स्थित प्रतिभा ज्योति निकेतन स्कूल मे महिला मंडल जन सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर्म की महिलाओं ने मिलकर आयोजन करके हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश किया मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव जी उप जिलाधिकारी न्यायिक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ माधुरी सिंह श्रीमती रिचा जायसवाल हिना देसाई श्रीमती बीना सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबका मन मोह लिया मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव जी ने कहा की होली आमोद प्रमोद का पर्व है सभी को इस पर्व को हंसी खुशी से मिलकर बुराइयों का परित्याग करके अच्छाइयों को अपनाकर मनाना चाहिए संस्था की कोषाध्यक्ष सपना बनर्जी ने अपने मधुर गीतों से समा बांध दिया तो संस्था के मंत्री आयशा खान ने अपने कुरान संचालन से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया सचिव पूनम उमेश सिंह ने बताया कि हमें पुष्प बनकर समाज को सुगंधित करना है जैसे गुलाब कांटो के बीच रहकर भी सबको सुगंध प्रदान करता है रिचा जयसवाल जी ने कहा कि होली आपकी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक त्यौहार है जैसा कि इस समारोह में नजर आ रहा है कि हर धर्म की महिलाएं यहां उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बना रही है काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही हुनर संस्थान के बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम में सबका मन मोहा कार्यक्रम का संचालन में सुनील विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर अर्चना तिवारी मधु गुप्ता इंदु श्रीवास्तव वंदना सिंह अंशु श्रीवास्तव ममता गुप्ता सुनीता गुप्ता मांडवी जायसवाल अर्चना सिंह किरण निरुपमा पाठक नीलम सिंह सारिका सिंह आदि लोग उपस्थित रहे