Azamgarh news:श्रीमद्भागवत गीता सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं श्रोता
रिपोर्टर:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के मधनापर गांव में श्री कृष्ण आश्रे लाल श्रीवास्तव के मकान पर श्रीमद् भागवत गीता कथा का आयोजन किया गया है इस आयोजन में काशी से पधारे गर्गा चार्य महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत गीता से संबंधित कथा सुनाई जा रही है बीच-बीच में संगीत के माध्यम से तो कभी बिना संगीत के माध्यम से कथा सुना कर दर्शकों को भावविभोर कर दे रहे हैं कथा सुनने के लिए गांव के अलावा आसपास के महिला पुरुष एकत्रित हो रहे हैं यह कथा प्रतिदिन अपराहन 4:00 बजे से प्रारंभ होकर सायंकाल 7:00 बजे तक चलती है ।कथा में आने वाले श्रद्धालुओं का श्रीवास्तव परिवार की तरफ से हार्दिक स्वागत किया जाता है। यहाँ पर जल और भोजन की दोनों व्यवस्था है इस मौके पर डॉ लाल बहादुर श्रीवास्तव अभय लाल श्रीवास्तव सिंटू एडवोकेट पिंटू हनी मनी लकी विक्की सहित परिवार के सभी सदस्य श्रोताओं की सेवा भाव में लगे रहते हैं।