बुरहानपुर में जुटे 190 शहरों के महापौर:बैंडबाजे के साथ हुई अगवानी ,सांसद पूर्व मंत्री महापौर सहित अथितियो ने राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का किया शुभारंभ

बुरहानपुर में 2 दिवसीय महापौर सम्मेलन की शुरुआत हुई। इसमें देशभर के 190 शहरों से महापौर शिरकत करने आए हैं। महापौर माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौरों की अगवानी बैंड बाजे के साथ की। दरअसल हर साल महापौर परिषद की ओर से अलग अलग शहरां में महापौर सम्मेलन आयोजित किया जाता है, लेकिन अधिकांशतः बड़े शहरों में ही यह आयोजन होता रहा है।यह पहला अवसर है जब बुरहानपुर जैसे छोटे से शहर में देशभर के महापौर एक साथ नजर आ रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शहरों से महापौर सम्मेलन में पहुंचे हैं। इस दौरान अतिथि के बतौर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, कलेक्टर भव्या मित्तल, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू आदि मौजूद रहे।

सोमवार को बहादरपुर रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52वां वार्षिक सम्मेलन शुरू हुआ। पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौर को बैंड बाजे के साथ सभागृह तक पहुंचाया। स्वागत भाषण महापौर माधुरी पटेल ने दिया। इस दौरान उन्होंने कहा-सम्मेलन में आए जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक विचारधारा अलग अलग हो सकती है, लेकिन हम सबका लक्ष्य आमजन की सेवा करना ही है जो हम सब कर रहे हैं। हम एक परिवार की तरह हैं। इससे पहले नगर निगम द्वारा नगर में सुविधाएं जुटाई गई। सम्मेलन में देशभर से आए महापौर को संस्कृति, लोक कला, व्यापार, व्यवसाय, व्यंजन के साथ कपड़ा, केला के उत्पादन की जानकारी देंगे। प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे महापौर

पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया-आज शाम और कल देशभर से आए महापौरों को नगर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। उन्हें कुंडी भंडारा, दरगाह ए हकीमी, गुरूद्वारा, राजघाट, आहूखाना सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा। आज शाम ताप्ती नदी पर आरती होगी। इसमें भी महापौर शामिल होंगे। इसे देखते हुए ताप्ती नदी के राजघाट को सुंदर स्वरूप दिया गया है।

इन राज्य, शहरों से पहुंचे महापौर
उत्तराखंड, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, इलाहाबाद, कानपुर, कर्नाटक, गुजरात, भोपाल, देवास, खंडव, रतलाम, सिंगरोली, इंदौर, छत्तीसगढ़, अंबाला, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आगर, सतना सहित 190 शहरों से महापौर पहुंचे।
यह बोले बुरहानपुर में जुटे 190 शहरों के महापौर:बैंडबाजे के साथ हुई अगवानी, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शहरों से आए महापौर
बुरहानपुरएक घंटा पहले
बुरहानपुर में सोमवार दोपहर 1 बजे से 2 दिवसीय महापौर सम्मेलन की शुरुआत हुई। इसमें देशभर के 190 शहरों से महापौर शिरकत करने आए हैं। महापौर माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौरों की अगवानी बैंड बाजे के साथ की। दरअसल हर साल महापौर परिषद की ओर से अलग अलग शहरां में महापौर सम्मेलन आयोजित किया जाता है, लेकिन अधिकांशतः बड़े शहरों में ही यह आयोजन होता रहा है।यह पहला अवसर है जब बुरहानपुर जैसे छोटे से शहर में देशभर के महापौर एक साथ नजर आ रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शहरों से महापौर सम्मेलन में पहुंचे हैं। इस दौरान अतिथि के बतौर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, कलेक्टर भव्या मित्तल, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू आदि मौजूद रहे।सोमवार को बहादरपुर रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52वां वार्षिक सम्मेलन शुरू हुआ। पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौर को बैंड बाजे के साथ सभागृह तक पहुंचाया। स्वागत भाषण महापौर माधुरी पटेल ने दिया। इस दौरान उन्होंने कहा-सम्मेलन में आए जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक विचारधारा अलग अलग हो सकती है, लेकिन हम सबका लक्ष्य आमजन की सेवा करना ही है जो हम सब कर रहे हैं। हम एक परिवार की तरह हैं। इससे पहले नगर निगम द्वारा नगर में सुविधाएं जुटाई गई। सम्मेलन में देशभर से आए महापौर को संस्कृति, लोक कला, व्यापार, व्यवसाय, व्यंजन के साथ कपड़ा, केला के उत्पादन की जानकारी देंगे। प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे महापौर

पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया-आज शाम और कल देशभर से आए महापौरों को नगर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। उन्हें कुंडी भंडारा, दरगाह ए हकीमी, गुरूद्वारा, राजघाट, आहूखाना सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा। आज शाम ताप्ती नदी पर आरती होगी। इसमें भी महापौर शामिल होंगे। इसे देखते हुए ताप्ती नदी के राजघाट को सुंदर स्वरूप दिया गया है।इ

न राज्य, शहरों से पहुंचे महापौर

उत्तराखंड, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, इलाहाबाद, कानपुर, कर्नाटक, गुजरात, भोपाल, देवास, खंडव, रतलाम, सिंगरोली, इंदौर, छत्तीसगढ़, अंबाला, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आगर, सतना सहित 190 शहरों से महापौर पहुंचे।

यह बोले सांसद आज बुरहानपुर में

दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का शुभारंभ कर सम्मिलित हुए सम्मेलन में देश भर के महापौर शामिल हुये। यह मेरे खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात है की राष्ट्रीय स्तरीय महापौर सम्मेलन बुरहानपुर शहर में हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button