Azamgarh news:मारपीट की घटना में चाचा भतीजा घायल पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्टर:रोशन लाल

(बिरियागंज)आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के महुवी शेरपुर गांव के रहने वाले चाचा भतीजा मारपीट की घटना में घायल हो गए इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाना में नंज्ड प्रथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
प्रार्थना पत्र के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी रजत दुबे पुत्र शैलेस दुबे रविवार को गोरिया बजार से अपने घर जारहा था कि रास्ते मे उसके गाँव का ही विपिन तिवारी पुत्र उमेश तिवारी बिना कुछ कहे और बिना कारण उसे मारने पिटने लगा रजत ने प्रार्थना पत्र मे आगे लिखा है कि जब वह जान बचाकर अपने घर गया और परिवार वालों को सारी घटना से अवगत कराया तो रजत के चाचा अनिल दुबे विपिन के घर जाकर मारपीट के बारे में कारण जानना चाहे तो वहां भी उनके साथ हाथापाई हो गई इससे उदास और भय भीत होकर चाचा भतीजा बिलरियागंज थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए विपिन आदि को आरोपित करते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है ।इस संबंध में पुलिस का कहना कि प्रार्थना पत्र मिल गया है मेडिकल मुआयना हो गया है घटना की जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button