Azamgarh news:हंसते मुस्कुराते हुए टूर पर निकले विद्यालय के छात्र छात्राएं
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़। स्थानीय ब्लॉक के बिजयापार गांव में स्थित श्री शिवपूजन सिंह जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार के साथ शैक्षणिक पर्यटन पर रवाना हुए।यह जानकारी देते हुए विद्यालय के संरक्षक शशांक शेखर मणि त्रिपाठी ने बताया कि श्री शिवपूजन सिंह जूनियर हाई स्कूल बीजयापार आजमगढ़ के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक पर्यटन के लिए निकल चुके हैं।वह लोग सर्वप्रथम लखनऊ में जाकर भूल भुलैया चिड़ियाघर अंबेडकर पार्क और तमाम पार्क घूमेंगे। इसके बाद वापस होकर अयोध्या में जाकर श्री राम जन्मभूमि देखेंगे तत्पश्चात वहां से रवाना होते हुए अपने विद्यालय पर वापस आएंगे उनके साथ विद्यालय संचालक अजीत सिंह व प्रधानाचार्य रामबचन चौहान के अलावा विद्यालय के समस्त लेडीज और जेंट्स स्टाफ मौजूद है जिनकी देखरेख में विद्यालय के छात्र-छात्राएं पर्यटन पर निकले हैं।