कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने ओमती थाने में FIR दर्ज करने दिया ज्ञापन
Congress submitted a memorandum to register an FIR in Omati police station regarding objectionable remarks made by Minister Vijay on Colonel Sofia Qureshi

Jabalpur:कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरव नाटी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा ओमती थाने में बुधवार की दोपहर 1 बजे मप्र के मंत्री विजय शाह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौपा गया।जहा सौरव नाटी शर्मा ने कहा की मंत्री विजय शाह ने जिस प्रकार से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी की उससे भाजपा का चेहरा दिखाई देता है।जिसमें देश की बेटी को आतंकियों की बहन बताया गया यह निंदनीय है।यह बयान मंत्री विजय शाह का नही बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का है।जहा इस देश को आजाद कराने में फातिमा शेख और फूला बाई जैसी महान देवियों ने अपना योगदान दिया।ऐसे में भाजपा के मंत्री का बयान शर्मनाक है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट


