देसी कट्टा के सांथ युवक को किया गिरफ्तार
A youth was arrested with a country-made pistol

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर:बाई का बगीचा रामलीला मैदान के पास एक युवक को अवैध तरीके से कट्टा रखने की सूचना बेलबाग थाना एवं क्राइमब्रांच को अपने विश्वसनीय मुखबिर से मिली थी ,जिसे मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर उसी हुलिए में एक आदमी को पाया जिसे तलासी करने पर युवक के पास से एक कट्टा बरामद हुआ जिसे वह अपनी कमर में खोसे हुए था। सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम कुनाल कोरी ताम्रकार मोहल्ला बाइका बगीचा निवाशी बताया फिलहाल पकड़े गए युवक से बेलबाग थाना की पुलिस व क्राइमब्रांच द्वारा पूछताछ जारी है।
जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट



