महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण 

The Vice President of Women's Commission made a surprise visit to the District Women's Hospital 

आजमगढ़ 24 मई:उ0प्र0 राज्य महिला आयोग कीे मा0 उपाध्यक्ष चारू चौधरी द्वारा जनपद आजमगढ़ का भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय, आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान समस्त वार्डो, आपरेशन थियेटर आदि का निरीक्षण किया गया, वार्ड में उपस्थित मरीजों के द्वारा बाहर से जॉच कराने की शिकायत की गयी, साथ ही साथ नार्मल डिलीवरी के सापेक्ष सिजेरियन डिलीवरी काफी मात्रा मंे पायी गयी मरीज के संवाद से पता चला की ऑपरेशन के समय उनसे रू0 3000 से रू0 5000 या अधिक धनराशि लिये जाते है। शौचालय गंदे दिखायी दिये और वेसिन टूटे फूटे मिले तथा उपस्थिति रजिस्टर में डा0 समय पर हस्ताक्षर नही करते है, दवाईया बाहर से लिखी जाती है, कई महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड बाहर से कराने केे लिए बोलते है, रेडियोलॉजी डाक्टर की कमी है। महोदया द्वारा त्रुटियों को तत्काल निराकरण करने के लिए सी0एम0एस0 को निर्देश दिया गया। भविष्य में पुनः आगमन के समय उपरोक्त समस्त कमियों को दूर करने हेतु सी0एम0एस0 को निर्देशित किया गया।इसके उपरान्त ऑगनवाडी केन्द्र जमालपुर पल्हनी का निरीक्षण किया गया। बच्चो से शिक्षा के बारे में जानकारी ली गयी। साथ ही 03 बच्चों के अन्नप्राशन तथा 03 महिलाओं की गोद भरायी का कार्यक्रम सम्पादित किया गया। ऑगनवाडी की व्यवस्था पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।उसके बाद वन स्टॉप सेन्टर, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा अल्पवास में उपस्थित 04 पीड़िताओं से वार्ता की गयी, साफ-सफाई सुव्यवस्थित मिली तथा उपस्थिति पंजिका निरीक्षण किया गया सभी कर्मचारी उपस्थित मिली तथा सारी व्यवस्थाएं मिलने से महोदय द्वारा काफी प्रशन्नता व्यक्त की गयी। पीड़िता सरगम गुप्ता को नारी निकेतन भेजने तथा उसकी पढ़ाई लिखाई कराने का निर्देश दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सी0एम0एस0 विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी अशरार अहमद, वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबन्धक सरिता पाल, केश वर्कर ममता यादव, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर संजय कुमार शाही, नोडल के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0सी0त्रिपाठी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button