Azamgarh news:हंसते मुस्कुराते हुए पूरे जोश खरोश के साथ टूर पर निकले छात्र

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज (आजमगढ़) शैक्षिक परिभ्रमण से छात्र-छात्राओं में ऐतिहासिक व भौगोलिक स्थितियों की जानकारी होती है. इसलिए उन्हें समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण के लिए शिक्षकों को ले जाना चाहिए।उक्त बातें बृहस्पतिवार को एआरपी महेंद्र पुरी ने बिलरियागंज विकास खण्ड के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पाँती खुर्द के शैक्षिक भ्रमण टीम को संबोधित करते हुए कहा।शैक्षिक भ्रमण के लिये बस को हरी झंडी दिखाकर प्रधान प्रतिनिधि विजयी यादव व प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र यादव ने भैरव धाम रवाना किया।धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण करने से बच्चों में सामान्य ज्ञान की वृद्धि भी होती है। वही बच्चों की टीम के साथ प्रधान प्रतिनिधि विजयी यादव,एआरपी महेंद्र पुरी, विद्यालय की रसोइया,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री,सूर्य कुमार राय,आशुतोष मिश्र,संजू देवी आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button