आजमगढ़:चांदपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शोक में डूबा पूरा परिवार
न्यूज रिपोर्ट – हरिबंश चतुर्वेदी
रौनापार आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर में रविवार सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । वहीं मजदूर की मौत से उसका परिवार शोक में डूब गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । जानकारी के अनुसार चांदपट्टी गांव निवासी रविंद्र उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र शिवजोर ने अपने घर के पिछे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक रविंद्र तीन भाई हैं तीनों भाई अलग रहते हैं । मृतक का बड़ा भाई नागेंद्र थाने में इस्तफाकिया तहरीर दिया । पुलिस ने शव को पीएम के लिए आजमगढ़ भेज दिया ।
बता दें कि मृतक के बड़े भाई नागेंद्र ने बताया कि इसके पास दो लड़के एक लड़की है । सुजीत, प्रदीप और सुष्मिता । मजदूरी करके जीवन यापन करता था । इसकी पत्नी सरिता जो 15 वर्ष पूर्व मर चुकी है, 15 वर्ष पूर्व पत्नी के मरने के आरोप में यह जेल भी जा चुका है । जब से जेल से आया है तभी से कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया । रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि कुछ मानसिक गड़बड़ी रही है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।