क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त एक 14 वर्षिय विधि विवादित बालक एवं एक आरोपी
जबलपुर:थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि की देर रात कांबिग गस्त के दौरान चुंगी नाका होते हुये बापूनगर टूटी दीवाल के पास एक दुबला पता बालक लाल रंग की टीशर्ट एवं काले रंग का जींस पहने सफेद रंग की बिना नम्बर की टीव्हीएस जुपिटर लेकर खड़ा था जो पुलिस को देखकर अपनी जुपिटर छोड़कर भागने का प्रयास किया, आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर 14 वर्षिय बालक को पकड़ा गया, संदेह होने पर जुपिटर स्कूटी की डिक्की खुलवाकर चैक करने पर काले रंग के थैला में 2 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 1 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती लगभग 35 हजार रूपये का होना पाया गया, अपचारी बालक से उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर सिंधी केम्प निवासी विशाल चक्रवर्ती द्वारा काले रंग के थैला में 2 पैकेट गांजा रखकर अपनी सफेद रंग की जुपिटर देकर रांझी चुंगी नाका के पास बापूनगर में टूटी दीवाल के पास एक सफेद रंग की शर्ट पहने लड़का मिलेगा जिसे गांजा दे देना कहते हुये भेजना बताया, 14 वर्षिय अपचारी बालक से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बिना नम्बर की जुपिटर जप्त करते हुये विधिविवादित बालक एवं आरोपी विशाल चक्रवती के विरूद्ध धारा 8, 20, एन.डी.पी.एस एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट