आजमगढ़:बस की छत से गिरकर कम्हरिया गांव निवासी व्यक्ति की हुई मौत, यात्री का सामान उतारते समय हुई घटना, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिया गांव निवासी व्यक्ति की बस की छत से गिरकर मौत हो गई । बस की छत से यात्री का सामान उतारते समय यह घटना घट गई । मृतक व्यक्ति बस पर खलासी का कार्य करता था । वही मृतक व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । जानकारी के अनुसार कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राजन जो एक बस में खलासी का काम करते थे, रविवार देर शाम वाराणसी जाते समय बस की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना चौबेपुर में उस समय हुई, जब वे एक यात्री का सामान उतार रहे थे । पैर फिसलने से वे जमीन पर गिर पड़े । घायल अवस्था में चालक और उनके बेटे ने वाराणसी के कबीर चौरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे लेकिन रविवार सोमवार की रात इलाज के दौरान चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राजन की मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी सरिता सिंह, एक पुत्र और एक पुत्री हैं । वहीं सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे मृतक व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था ।