आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करियागोपालपुर में आकाशीय बिजली तार पर गिरी तार टूट कर अधेड़ के ऊपर गिरा हुई दर्दनाक मौत रविवार को देर रात्रि मन्नू बनवासी पुत्र मंगरू उम्र 59 वर्ष घर के बाहर सो रहा था कि रात्रि लगभग 1 बजे आकाशीय बिजली के तार पर जा गिरी तार टूट कर मन्नू के ऊपर गिरा गहरी नींद में होने की वजह से करंट की चपेट आ जाने से मन्नू की मौत हो गई , बिजली के गड़गड़ाहट की आवाज पर मन्नू की पत्नी उमा की नीद खुली तो देखा पति के ऊपर तार गिरा था बिजली का तार हटाने के उपरांत परिजनों ने देखा तब तक मन्नू बनवासी की मौत हो चुकी थी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया चीख की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलता था मृतक के पास 2 बेटे महेश,राकेश 3 बेटी सोनी,सीता, साधना हैं पिता की आकस्मिक मृत्यु पर बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है इस अवसर पर शंकर, विजय ,राजेश ,रमेश ,संजय, अन्य ग्रामीण इकठ्ठा हो गए वही मौके पर लालगंज नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी ,राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह व लेखपाल विधिक कार्यवाही में जुट गए सूचना पर घटना स्थल पहुंची देवगांव कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए इलाज चिकित्सालय भेज दिया।