Azamgarh:चकबंदी विभाग के राजस्व निरीक्षक को ₹5000 रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार कर्मचारियों में मचा हड़कंप
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के चकबंदी विभाग में तैनात राजस्व निरीक्षक के पद पर रामकरन राम को एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित कमलेश राम निवासी सराय मोहन तहसील मार्टिनगंज ने अपनी पत्नी के नाम से कुछ जमीन बैनामा ली थी। जिसको पैमाइश के लिए बार-बार राजस्व निरीक्षक रामकरन राम से सिफारिश कर रहा था। जमीन की पैमाइश के लिए रामकरन राम द्वारा रिश्वत के रूप में ₹5000 डिमांड किया गया। जिसकी सूचना कमलेश राम ने एंटी करप्शन टीम को दिया। सूचना मिलते ही एंटी करप्शन टीम ने केमिकल लगे नोटों को पीड़ित द्वारा राजस्व निरीक्षक को देने की बात कही। पीड़ित कमलेश राम ने राजस्व निरीक्षक को ज्यो ही ₹5000 नोट दिए तभी एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक रामकरन राम को रंगे हाथ पकड़ लिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई। जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन किसी न किसी तहसील और कार्यालय में लोग रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। लेकिन फिर भी मामले में कोई कमी नहीं आ रही है। राजस्व निरीक्षक रामकरन राम मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी है। 1995 में इनकी नियुक्ति राजस्व विभाग में हुई थी। इस मामले से समस्त विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ था।