भाजपा व्दारा डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर भाजपा व्दारा दिनांक २३ जून २०२५ को भारतीय जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्र हित के लिये कार्यरत स्व.डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आज भिवंडी शहर जिला मध्यवर्ती कार्यालय में आदरांजली दी गईं। इस अवसर पर भिवंडी पश्चिम विधानसभा के विधायक महेश चौघुले के हांथो डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पृर पुष्पहार अर्पण करके उनका अभिवादन किया गया।इस कार्यक्रमास भाजप जिला अध्यक्ष रविकांत सावंत, पुर्व नगरसेवक सुमित पाटील, बलिदान दिनवस के संयोजक ॲड. प्रवीण मिश्रा, राजू गाजेंगी, सौ. कल्पना शर्मा, भरत भाटी, सौ. सुनीता टावरे, जियालाल गुप्ता, श्याम भोईर, विकास बाफना, सौ. अनिता गुरव, भावेश पाटील, गजानन असावरे, बामुकुंद शुक्ला,अनिल केशरवाणी, अजित सिंह, ॲड. नंदन गुप्ता, दीपक गोडंबे, बलीराम बुबेरा, आशिष संघवी के अलावां अनेक पदाधिकारी, व कार्यकर्ता उपस्थित थे । भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष रविकांत सावंत की अध्यक्षता में व बलिदान दिवस के संयोजक ॲड. प्रवीण मिश्रा के आयोजन में संपूर्ण भिवंडी शहर के एकात्मता का संदेश देने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के १५१ बूथों पर स्व. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण किया गया।