भारी बरसात, खंडहर सड़कें, व नालों का तेज बहाव, से भिवंडी में भयावह मंजर, मूंक बना प्रशासन
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसर के अंदर प्रशासन की उपेक्षाओं का शिकार होरहे भिवंडी के नागरिक सड़कों पर निकलना और घर सुरक्षित पहुचना उनके लिए एक चिंता का विषय बन गया है। खंडहर बनी सड़के,नालों की तत्पर सफाई ना होने के कारण भारी बारसात होने पर सड़कों पर बने खड्डे जलजमाव के कारण दिखाई नहीं देते। जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटना की खबर आती रहती है। और भिवंडी मनपा प्रशासन खामोंश तमाशा देखती रहती है। यह कहानी सिर्फ आज की नहीं, कई वर्षों से यह शिलशिला चला आरहा है। यह तस्वीर सिर्फ मनपा क्षेत्रों मे नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हालात बना हूआ हैं। कोई इसकी जबाबदारी लेने को तैयार नहीं है।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र के अंदर तथा ग्रामीण ईलाकों में लगातार होरही तेज बरसात के करण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह जगह सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहन चालकों, पदचारियों,स्कूली क्षात्रों तथा हर रोज कमाने खाने वालों के लिये मुशीबत बन गई है। बरसात का पानी लोंगों के घरों में घुस ने के कारण गंदगी बढ़ती जा रही है। जिससे आरोग्य की समस्या का खतरा बढ़ रहा है।सड़कों पर बने खड्डे में पानी भर जाने से जानलेवा सावित हो रहा है। सबसे बुरा हालात ठाणें भिवंडी आगरा रोड,तीनबत्ती, भाजी मार्केट, मच्छी मार्केट, शिवाजी चौक, अंबिका नगर,सौदागर मुहल्ला ,स्लेटर भाऊ उस ईदगाह, देऊ नगर,गायत्री नगर, शेलार,खोणी गांव, खाडी़ पार,होली मेरी स्कूल, पद्मानगर, श्रीरंग नगर, गोपाल नगर, आदि ईलाको में भारी जल जमाव से सड़के तालाब बन गई हैं। मानकोली, सरवली,राजनोली नाका, के अलावां कई ईलाको में नासिक महामार्ग क्रमांक-३ पर जलजमाव खकी खबर मिल रही है।