पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों ने जिलाधिकारी से कलेक्ट्रेट सभागार में की मुलाकात
जौनपुर:पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों ने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात किया।जिलाधिकारी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। आप सभी ने अथक परिश्रम और संघर्ष के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है, चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती, ऐसे में अपनी जिजीविषा को बनाए रखिएगा, पुलिस विभाग एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है, ऐसे में आपका दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों के परिवारजन को भी शुभकामनाएं दी।
पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों जिनसे संबंधित कोई वाद न्यायालय में विचाराधीन है अथवा न्यायालय द्वारा दोष मुक्त कर दिया गया है, उनकी नियुक्ति के संबंध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कुल 42 अभ्यर्थियों के बाबत अभिमत मांगा गया था। जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अवतार सिंह बनाम भारत संघ में अवधारित व्यवस्था के अंतर्गत अभिमत पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ससमय प्रेषित कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तीर्ण छात्रों से संबंधित जो भी वाद संबंधी अभिमत प्रेषित किए जाने थे, प्रेषित कर दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थियों को नियुक्ति के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।