एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता
देवरिया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मां के नाम एक पौधा लगाने का शुभारंभ भुजौली कालोनी के बूथ संख्या 253 पर फलदार वृक्ष लगाते हुए अभियान के शुभारंभ किया । इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के साथ ही डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम एक पेड़ लगाना और एक स्थाई स्मृति बनाना है पर्यावरण की रक्षा करेगा अभियान के जिला सह संयोजक आनंद प्रकाश शाही ने कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं । इस अभियान में सभी को आगे आकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए । जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है । इस दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद चौरसिया, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक मिश्रा, मनीष मल्ल, शीतल गुप्ता, अज्जू वारसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।