घोसीब्लॉक से घर जा रहे एपीओ को बदमाशो ने पीट कर किया घायल।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी।घोसी ब्लॉक में एपीओ मनरेगा को ड्यूटी बाद घर जाते समय रतनपुरा भीमपुरामार्ग पर शुक्रवार की शाम नेवादापुल पर दो बाइकसवार पांच-छह युवकों ने उनको रोक कर मारपीट कर घायल कर दिया।
जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गाव के निवासी विनय कुमारद्विवेदी घोसी ब्लॉक में एपीओ मनरेगा पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार की शाम घोसीब्लॉक से भीमपुरा पहुंचे और बाइक से घर जा रहे थे कि नेवादा पुल पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने घेर लिया, और मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित का इलाज मऊ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। एसओ हितेशकुमार ने बताया कि पुलिस
मामले की जांच में जुटी है,आरोपियों की तलाश की जारही है।