शिया अकीदतमंदों ने निकाला चौथी मुहर्रम का जुलूस, अंजुमनों ने की नोहाख्वानी

Shia devotees took out a procession on the fourth Muharram, associations recited Noha

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसीनगर के बड़ागाँव स्थित जाफरी अज़ाखाने से सोमवार की रात आलमे मोबारक का जुलूस निकाला गया।जुलूस मे अंजुमन मासुमिया कदीम ने नोहाख्वानी की।जुलूस ज़ाफ़री अज़ाखाने से निकला और बड़ागाँव शिवमंदिर स्थित पोखरे से मिट्टी लेकर अपने कदीमी रास्तो से होते हुए सदर बाज़ार स्थित ईमाम चौक पर देर रात समाप्त हुआ।यह जुलूस उस वाक्ये कर्बला की याद में निकला जाता है जब कि चार मुहर्रम सन 61 हिजरी को ईमाम हुसैन और उनके परिवार को नहरे फ़रात के किनारे से अत्याचारी शासन यज़ीद के हुक्म से हटा दिया जाता है।जब ईमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के खैमें मे पानी खत्म हो जाता है।तो ईमाम हुसैन के सिपह सालार हजरत अब्बास अलमदार से कहा कि बच्चों के लिए पानी का इंतजाम करे।ईमाम का हुक्म मिलने के बाद अब्बास अलमदार ने मैदान ए कर्बला में पानी की तलाश में सात कुएं खोदते है।जिसमे पानी के बजाय सिर्फ मिट्टी हाथ लगती है उसी वाकये की याद में ज़ाफ़री अज़ाख़ने से आलम निकाल कर शिव मंदिर स्थित पोखरे से मिट्टी निकाल कर जुलूस अपने रीति रिवाज के साथ सदर बाज़ार स्थित ईमाम चौक पर उसी मिट्टी को ऱख देते हैं और वही पर जुलूस को समाप्त किया जाता है।इस अवसर पर इश्तेयाक हुसैन, नेसार अली, जौन मोहम्मद, शादाब, नसीम,आफताब अहमद, सैय्यद आगर ईमाम, सैय्यद फ़राज़ हुसैन, सैय्यद इमरान हैदर, फैज शब्बर, सैय्यद मोअजजमुद्दीन हैदर, मोहम्मद जौहेर,फैज़ान सर्वर, अनीस असगर, मीसम हुसैन, साहिल, समीर, जावेद हुसैन, मौलाना नासिमुल हसन, वक़ार अली, अलमदार हुसैन, सलमान हैदर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button