सरायमीर में गैस सिलेंडर से भयंकर आग, मुफ्ती अहमद की हालत नाजुक

A huge fire from a gas cylinder in Saraimir, Mufti Ahmed's condition is critical

आजमगढ़ 2 जुलाई: सरायमीर थाना क्षेत्र के मदरसा बैतूल उलूम के पास स्थित मीनारा मस्जिद के निकट मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। स्थानीय निवासी आरिफ भाई, जिन्हें लोग “किताब वाले” के नाम से जानते हैं, के घर में गैस सिलेंडर की पाइप में लीक होने से अचानक भीषण आग लग गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय घटी जब घर में चूल्हे पर रोटी बनाई जा रही थी। इसी दौरान पास में रखा सिलेंडर खत्म हो गया और परिवार के लोग सिलेंडर की पाइप बदल रहे थे। पाइप में रिसाव के चलते गैस लीक हो गई और आग की चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरे घर को चपेट में ले लिया।इस हादसे में मुफ्ती अहमद गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उनके शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जल गया है और उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु रेफर किए जाने की तैयारी है।इसके अलावा हाफिज आरिफ, हाफिज मसूद, इस्माइल और इब्राहिम भी इस आग में झुलस गए हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button