एडीएम की उपस्थिति में घोसी मे आयोजित सम्पूर्णसमाधानदिवस मे 113 प्रार्थना पत्र आये। दो का हुआ समाधान। 

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।

घोसी। घोसी तहसील के सभागार में एडीएम सत्यप्रियसिंह एवं एएसपी महेंद्रसिंहअत्री की उपस्थिति मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे 113 लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। जिसमें से दो ही हुआ समाधान।संपूर्ण समाधानदिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 113 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल दो मामलों का मौके पर ही समाधान किया जा सका। प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक 73 मामले राजस्वविभाग से 31 मामले पुलिसविभाग, 2-2 मामले विद्युत विभाग, नगरपंचायत और विकास विभाग से संबंधित रहे। वहीं अन्य विभागों से 3 शिकायतें दर्ज की गईं।

इस अवसर पर बडागाव निवासी एवं सभासद आफताब अहमद ने आरोप लगाया गया कि नगर के नदवासराय मोड के पास ठीकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। यही हाल अन्य स्थानों पर है शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

धरौली निवासी शहाबुद्दीन ने शिकायत किया की मेरे बिजली बिल का पैसा दूसरे के बिल मे जमा कर दिया गया है। बार बार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बनकराखुर्द की प्रधान सुनीता देवी ने शिकायत किया कि गाव मे वृक्षारोपण के लिए चिंहित भूमि की पैमाईस करने गए लेखपाल को बगल के खेत वाले के दोनों पुत्र खुटा गाड़ने नहीं दे रहे हैं। जिसे संबंधित विभागों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र समाधान प्रदान करना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त जन शिकायतों का मौके पर जा कर संवाद कर समाधान करे। कार्यक्रम के नाम के अनुसार सम्पूर्ण समाधान करे।समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है।जिससे जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास को मजबूती देता है।

तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि सभी संबधित समस्याओं के हल मे रुचि लेकर स्थानीय स्तर पर संस्याओ का समाधान करे।

इस अवसर पर अपरपुलिसअधीक्षक महेशसिंहअत्रि,एसडीएम अशोककुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्तमिश्रा,तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय, नायबतहसीलदार गौरवप्रतापसिंह, स्टेनो विपिनकुमार, पेशकार आशुतोष सहित प्रशासनिक अमले की सक्रिय मौजूदगी रही। इसके अतिरिक्त कानूनगो पारसनाथ, अगस्तराम राजभर, मतीनखान, राजेशराम और लेखपाल अरविंदपांडेय,आशीष यादव, सुधाकरप्रसाद, सुजीतशर्मा, सौरभराय, विवेकसिंह, नागेंद्रसिंह, अमित सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button