Azamgarh news:चारागाह के खाते की जमीन पर उगे पेड़ों को की जा रही अवैध कटान

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के बनकट कठही गांव में चारागाह के खाते में सरकारी अभिलेखों में दर्ज जमीन पर उगे पेड़ों को गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से काटा जा रहा है जिसकी कटान कई दिनों से चल रही है चारागाह के खाते में दर्ज जमीन पर लगभग सौ से डेढ़ सौ के आसपास सफेदा और कुछ अन्य पेड़ उगे हुए हैं जिसे कटान कई दिनों से की जा रही है गांव के ब्रह्मदेव चौबे, सुरेश चौबे, देवेंद्र चौबे, राजेश चौबे, मुरली मनोहर, ने तहसील प्रशासन से लेकर थाने पर की थी तहसील प्रशासन के निर्देश पर मौके पर बीते शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक और भू राजस्व निरीक्षक पहुंचे थे और जांच-पड़ताल कर वह वापस चले गए फिर शनिवार को कटान कर रहे लोगों द्वारा पुनः पेड़ों की कटान की जाने लगी इस पर ग्रामीणों ने अहरौला थाने को सूचना दी हालांकि ग्रामीणों का कहना है सूचना दोपहर में अहरौला थाने पर दी गई थी लेकिन देर शाम तक मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मामले को जानने के लिए नहीं पहुंचा जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अगर ग्रामीण वहां पहुंचते तो विवाद बढ़ सकता है ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन इसमें किसी प्रकार की कार्रवाई होती नहीं दिख रही है और पेड की कटान अनवर की जा रही है इससे ग्रामीणों में काफी आपको आक्रोश है।। फोटो मेल पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button