आजमगढ़:किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
Azamgarh news:Man arrested for raping a teenager

आजमगढ़ 3 अगस्त:फूलपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुकदमा वादिनी थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 31/07/2025 समय 01.00 बजे विपक्षी . राज पुत्र जितेन्द्र निवासी चकनूरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री को अपने घर मे ले जाकर मारपीट कर वीडियो बना कर दुष्कर्म किया गया, तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0–379/25 धारा 65(1)/ 115(2)/ 351(3) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट बनाम राज पुत्र जितेन्द्र निवासी चकनूरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ के पंजीकृत है । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष थाना फूलपुर जनपद आजमगढ द्वारा सम्पादित की जा रही है। रविवार को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द मय हमराह के वांछित अभियुक्त राज पुत्र जितेन्द्र निवासी चकनूरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष को ताहिर हास्पिटल के आगे आजमी मोड़ पर गुमती के पास से धारा 65(1)/ 115(2)/ 351(3) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट में कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 12-55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।



