निज़ामाबाद गुरुद्वारा के जोड़ मेला में निकली शोभा यात्रा,कलाकारों ने दिखया हैरतअंगेज कर्तब
रिपोर्ट:शिव लल यादव
( निजामाबाद)आजमगढ़:निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना जोड़ मेला का आयोजन हुआ यह मेला 3 दिनों तक चलता है इस मेले के दूसरे दिन शनिवार को निजामाबाद कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए गुरुद्वारा के ग्रंथी सतनाम सिंह ने बताया कि जहां-जहां गुरु के चरण पड़े वहां वहां सालाना जोड़ मेला का आयोजन किया जाता है