Bhiwandi news:यातायात जाम की समस्या को लेकर भिवंडी मनपा और पुलिस प्रशासन की अहम बैठक
Bhiwandi:Important meeting of Bhiwandi Municipal Corporation and Police Administration regarding the problem of traffic jam

भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर में यातायात जाम की समस्या को लेकर पुलिस विभाग और मनपा प्रशासन की एक संयुक्त बैठक मनपा कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की गयी। भिवंडी मनपा के प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर ने मनपा के सभी बांधकाम अभियंताओं को रास्ता दुरुस्ती के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का आदेश दिया। इस बैठक में शहर में यातायात की समस्या से निपटने के उपायों पर चर्चा पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने बताया कि शहर में ८०० सीसीटीवी कैमरे चालू हैं जिनके माध्यम से विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों और सड़क के किनारे वाहन पार्क करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने का आदेश यातायात विभाग को दिया है। इसके बावजूद भी सुधार नहीं होने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने यातायात पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनपा आयुक्त से मांग की है कि महानगरपालिका शहर में यातायात नियमों के पालन के लिए ट्रैफिक वार्डन की नियुक्ति करे। इस बैठक में पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराड़े, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, पुलिस उपायुक्त (वाहतुक) पंकज शिरसाठ, उपायुक्त (मुख्यालय) विक्रम दराडे, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले, सहायक पुलिस आयुक्त मराठे, सहायक पुलिस आयुक्त (वाहतुक) शरद ओहोल, पुलिस निरीक्षक किशोर खरात, शहर अभियंता जमील पटेल, सभी प्रभाग अधिकारी और बांधकाम विभाग के अभियंता उपस्थित थे।



