Azamgarh news:दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट तथा आजमगढ़ आईकॉन के बैनर तले रस डांडिया प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ सम्पन्न

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आज़मगढ़ शहर के श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में 26 सितंबर 2025 को दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट और आजमगढ़ आईकॉन के बैनर तले रस डांडिया के भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चल रहे शारदीय नवरात्र के मां कुष्मांडा के सांस्कृतिक वातावरण की रात पूरा शहर पूरी तरह से रस डांडिया की धुन में सराबोर हो गया। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित रस डांडिया प्रतियोगिता ने क हजारों दर्शकों को मनमुग्ध कर दिया।
यह आयोजन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट की संस्थापक पूजा सिंह (एमएससी, एमएलटी) ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी एकता, सौहार्द और परंपराओं के संरक्षण का संदेश देते हैं।इस कार्यक्रम को विशेष सहयोग और प्रायोजन देने वालों में मुख्य रूप से के.डी. अग्रवाल (Parle-G, 2020), अजय सिंह (अनविका टूर एंड ट्रेवल्स), मधु सिंह (राजपूत समाज)भोजपुरी अभिनेत्री, देवेश जायसवाल (SVL Interprocess) तथा डॉ. विपिन यादव रहीं।साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में मीडिया इन्फ्लुएंसर श्याम गुप्ता, लकी फोटोग्राफर सोनू सोनकर और व्यवस्थापक प्रशांत कुमार (एमआर. पूर्वांचल आइकन) की भी विशेष भूमिका रही। पारंपरिक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने जब डांडिया की थाप पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं तो दर्शक उत्साह से झूम उठे।पूरे प्रांगण में तालियों और ढोल-नगाड़ों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही।आयोजकों का कहना है कि आने वाले वर्षों में इस उत्सव को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग भारतीय संस्कृति की इस अद्भुत धरोहर से जुड़ सकें। इस कार्यक्रम में प्रतिभा करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। दर्शकों के लिए काफी और फुल्की की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। पूरे शहर में लोग इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button