Jabalpur news:आशा उषा कार्यकर्ता बहनो का लंबित मांगो को लेकर घंटाघर में प्रदर्शन,सरकार को दी चेतावनी

Asha Usha worker sisters protest at Ghantaghar regarding pending demands.

जबलपुर

जबलपुर के घंटाघर में आशा उषा कार्यकर्ता बहनो के द्वारा अपनी लंबित मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया।जहा इस दौरान जिले की आशा उषा बहनो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जहा इस दौरान प्रदेश महासचिव पूजा कनॉजिया ने कहा की आशा उषा बहनो की प्रोतसाहन राशि का 4 महीने का भुगतान लंबित है।जहा दीपवाली के समय जब अन्य कर्मचारीयो को बोनस मिलता है वही आशा उषा बहनो को उनका लंबित भुगतान तक नही दिया गया।सरकार ने आशा उषा बहनो को दिवाली पर खून के आंसू रुलवाये है।आने वाले समय मे सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।जहा आशा उषा बहने दिन रात एक कर अपना काम ईमानदारी से करती है वही भुगतान के नाम पर सरकार सिर्फ आश्वाशन देती है।वही 10 हजार का भुगतान है तो उसमें भी 7 हजार रु दिए जाते हैं।3 हजार रु कहा जाते है कौन बंदर बांट कर लेता है उसका पता ही नही।वही आशा उषा बहनो ने चेतावनी दी है की अगर 15 दिन के अंदर उनका भुगतान नही होता है तो समस्त आशा उषा बहने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button