Deoria news, कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दिवाली की तैयारी अंतिम चरण में
कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं देव दीपावली को लेकर तैयारी अंतिम चरण में।
देवरिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं देव दीपावली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है आज शाम से दूर-दूर के श्रद्धालुओं का आगमन बरहजनगर में शुरू हो जाएगा मेले के दौरान बाहरी दुकानदारों ने भी अपनी दुकान सजना शुरू कर दिया है नगर के विभिन्न चौराहा मार्गो से लेकर सरयू तट, नगर पालिका द्वारा साफ सफाई एवं सरयू तट पर पद प्रकाश व्यवस्था मोबाइल शौचालय महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए स्थान सहित सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है श्रद्धालु इस कार्तिक पूर्णिमा स्नान पूजन अर्चन दान और खरीदारी के लिए आते हैं आसपास के अलावा क्षेत्र से भी लोग कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के लिए आते रहते हैं जिससे नगर में काफी भीड़ बढ़ जाती है इसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी जगह-जगह मुख्य चौराहा पर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था कर लिया है स्थानीय प्रशासन के अलावा अन्य थानो से भी, नगर में पुलिस फोर्स रहेगी जो मेले की सुरक्षा, ने लगी रहेगी ताकि किसी भी श्रद्धालु को कहीं से किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े मेले को सब कुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।



