Deoria news, अनमोल मिश्रा की हत्या के प्रयास में तीन नाम जद अन्य अज्ञात प्रमुख दर्ज
अनमोल मिश्रा की हत्या के प्रयास में तीन नाम जद अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज।
देवरिया।
मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिरासो गांव में, अनमोल मिश्रा को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था पीड़ित की मां संजू देवी की तारीख पर पुलिस ने तीन नाम जज सहित दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है बीते 30 अक्टूबर को ज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अनमोल मिश्र को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गोली अनमोल के सीने को चीरती हुई कमर में जाकर फंस गई जिसका उपचार लखनऊ में चल रहा है पीड़ित के मा की तहरीर पर पुलिस ने राजकुमार पाठक ,विकास पाठक, अविनाश मिश्रा सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है अनमोल की मां ने कहा कि अपराधी मेरे बेटे की हत्या करने की कोशिश किया है क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश चतुर्वेदी ने बताया की गोली कांड में घायल अनमोल की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



