Deoria news, बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर न्याय की दीवार गुहार लगाई
बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर न्याय की गुहार।
देवरिया।
जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर-10 निवासिनी माधुरी देवी ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थना पत्र , देते हुए न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि उनके पति स्व. ओम प्रकाश जयसवाल की मृत्यु के बाद उनके बड़े बेटे सतीश चंद्र जायसवाल ने फर्म का मालिकाना हक ले लिया और परिवार की जिम्मेदारी का भार भी लिया, लेकिन उन्होंने छोटे बेटे शुभम को अपने साथ रखा और दूसरे एवं तीसरे बेटे संजीव व अरविंद को दुकान से बाहर कर दिया।
माधुरी देवी ने आरोप लगाया है कि सतीश चंद्र, शुभम और सतीश की पत्नी रीता उन्हें मारते-पीटते हैं और प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने 3 जुलाई 2025 को सतीश चंद्र द्वारा मारपीट किए जाने और 4 जुलाई 2025 को शुभम और रीता द्वारा मारपीट और धमकी दिए जाने का उल्लेख किया है।
माधुरी देवी ने इस संबंध में तहसील दिवस और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय से उचित धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी सतीश, रीता और शुभम की होगी।



