जबलपुर:शहडोल कलेक्टर पर हाई कोर्ट ने लगाया 2 लाख रुपए का जुर्माना
Jabalpur:The High Court imposed a fine of Rs 2 lakh on the Shahdol Collector.

जबलपुर :
शहडोल कलेक्टर पर हाई कोर्ट ने लगाया 2 लाख रुपए का जुर्माना
गलत तरीके से NSA लगाकर युवक को जेल भेजने का मामला
कोर्ट ने माना कलेक्टर की लापरवाही से बेगुनाह को काटनी की पड़ी एक साल जेल
जमाने की राशि पीड़ित युवा के खाते में डालने के आदेश
मामले में हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और शहडोल कलेक्टर की कार्य प्रणाली को लेकर मांगा जवाब
कलेक्टर के साथ ही एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने भी दिया था गलत जवाब
सुशांत बैस को साल 2024 में NSA के तहत भेजा गया था जेल
माइनिंग माफिया के दबाव में आकर NSA लगाने का आरोप
बाइट, रामेंद्र पाठक, याचिकाकर्ता के वकील
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट


