Azamgarh news:मेधावी छात्रों को प्रबंधक ने निःशुल्क पानी बॉटल एवं अंक पत्र देकर सम्मानित किया
आजमगढ़:मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला अतरारी स्थित साबिरा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मेधावी छात्रों को अंक पत्र एवं निःशुल्क पानी का बॉटल देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने प्रमाण पत्र एवं बॉटल पाकर प्रसन्नता ब्यक्त किया। बीते 16 मार्च को विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिस में विद्यालय की छात्रों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति कार्यक्रम के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया था। छात्रों ने कार्यक्रम में जबरदस्त जलवा बिखेरा था। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया था। विद्यालय के कक्षा नर्सरी में तृप्ति भारती, एलकेजी में उम्मे एमन, यूकेजी अलशिफा, कक्षा एक में उम्मे हबीबा इसी तरह से कक्षा दो में शिद्रा नूरी, तीन में श्याम सुंदर, पांच में वर्तिका मौर्या, छ में शाह फैसल, सात में अजीज अख्तर व आठ में शगुन भारती ने अपने अपने कक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में करीब 150 शामिल छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद जाहिद अंसारी ने जहां निःशुल्क पानी का बॉटल वितरित किया वहीं मेधावियों को अंक प्रमाण पत्र दे कर जबरदस्त स्वागत कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मेरा कोई व्यवस्था नहीं है बल्कि समाज में अत्यंत निर्धन गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना उद्देश्य है कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत्न छात्रों को शिक्षा ग्रहण कराने में सबसे अहम भूमिका माता-पिता की होती है। विद्यालय से घर पहुंचने पर वे अपने बच्चों को होमवर्क एवं अध्यापकों द्वारा पढ़ाया गया पाठ्यक्रम को विद्वत अपने बच्चों से पूछताछ करें। इस अवसर पर फ़िजा खातून मोसब्बेहा बानो सना परवीन अंजली, रोली वर्मा तबरेज खानम अफसा एरम आदि लोग उपस्थित रहे।