Azamgarh news:शंकर फ्यूचरिस्टिक स्कूल मे मनाया गया वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के करैला चकलालचंद में स्थित शंकर फ्यूचरिस्टिक स्कूल में भव्य रुप से धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया इस दौरान बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए बुधवार के शाम 5:00 बजे से शंकर फ्यूचरिस्टिक स्कूल पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ एचएन सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह व सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ल के द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । स्कूल के डायरेक्टर उमाशंकर यादव ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।इस दौरान मैनेजर मंजू देवी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। प्रिंसिपल अभिषेक यादव ने कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है।