Azamgarh news : पीड़ित परिवार को सपा विधायक कमलाकांत राजभर ने दी आर्थिक सहायता
Azamgarh news: SP MLA Kamalakant Rajbhar gave financial assistance to the victim's family
रिपोर्ट:आफताब आलम
Azamgarh news : जमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव में एक सप्ताह पूर्व बिजली के तार की स्पार्किंग से 4 परिवार में हुई आगजनी पर दीदारगंज विधानसभा के विधायक कमलाकांत राजभर उर्फ पप्पू ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाँढस बधाया और आर्थिक मदद की साथ ही साथ उप जिलाधिकारी निजामाबाद से शासन द्वारा मिलने वाली सुविधा को लाभ दिलाने के लिए बात कही. बताते चलें कि 23 मार्च को खराडी गांव में शॉर्ट सर्किट से रिहायशी मडई में आग लग गई मड़ई में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया आग विकराल रूप ले ली किसी तरह ग्रामीण आग पर काबू पाए तब तक 5 बकरी व 5 बकरी के बच्चे के जलकर मृत्यु हो गई ।इसकी सूचना जब दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर को लगी तो एक मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, विधानसभा दीदारगंज अध्यक्ष रामाश्रय चौहान ने पीड़ित परिवार को आस्वस्त करते हुए कहा कि जो भी नुकसान हुआ है उसको संबंधित अधिकारी से बात करके हर संभव मदद कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीदारगंज विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनयन यादव, त्रिभुवन बिंद, हौसला चौहान, बृजेश यादव, आकाश यादव, वकील चौहान समेत अन्य लोग उपस्थित रहें ।