Azamgarh news:अम्बारी के राधाकृष्ण मन्दिर पर भण्डारा का हुआ आयोजन
फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर रामनवमीं के अवसर राम चरित मानस के समाप्ति के बाद शुक्रवार को हवन एवं रात्रि में भंडारा का आयोजन किया गया । इस दौरान भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।अम्बारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर राम चरित मानस का पाठ शुरू हुआ था । राम चरित मानस के समापन पर हवन का आयोजन किया गया । इसके बाद रात्रि में भण्डारा का आयोजन किया गया । भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए अम्बारी बाजार सहित क्षेत्र के गांवो की भीड़ उमड़ पड़ी । भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए महिलाओं के लिए अलग से स्टाल लगाया गया था ।इस आयोजन में रमेश जायसवाल ,प्रदीप जायसवाल , चन्द्र भान यादव , छोटू पाण्डेय ,श्याम लाल यादव , रजनीश , पहाड़ी राजभर आदि लोग शामिल रहे ।