प्रिशा फाऊंडेशन द्वारा बच्चों को एक वर्ष से दीया जा रह निशुल्क शिक्षा- हिमांशु सिंह
दिल्ली:जी हां आपको बता दें कि प्रिशा फाऊंडेशन द्वारा बच्चों को एक वर्ष से दीया जा रह निशुल्क शिक्षा। दिल्ली के बदरपुर में स्थित प्रिशा फाऊंडेशन में लगातार शिक्षा पर कार्य किया जा रहा हैं और प्रिशा फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह जी ने कहां की आज के समय में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। और प्रिशा फाऊंडेशन पूरे भारत के हर एक राज्य, हर एक जिले हर गांव में इसकी शाखा खोल कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करायेंगे। जिससे की हर घर शिक्षित हो सके। सहयोग करने के लिए साईट
www.foundationprisha.org अधिक जानकारी के लिए 9289255455 सम्पर्क करें। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृक्ष रोपण आभियान का सुभारम्भ करते हुए कहां एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। पर्यावरण को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है। इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। और प्रिशा फाऊंडेशन के सभी सदस्यों को निर्देश देते हुऐ कहा कि फाउन्डेशन के सभी सदस्य गांव से लेकर सहर तक वृक्ष रोपण करें।